Events and Activities Details |
NCC PERFORMANCE AUDIT
Posted on 11/12/2024
सर छोटू राम राजकीय महिला महाविद्यालय सापला में एनसीसी का परफॉर्मेंस ऑडिट 2 हरियाणा कन्या वाहिनी के एडम ऑफिसर मेजर रश्मि के नेतृत्व में किया गया। मेजर रश्मि ने महाविद्यालय में एनसीसी को प्राप्त सभी सुविधाओं की जांच की ।तथा एनसीसी रूम एवं परेड ग्राउंड का दौरा कराया गया।
मेजर रश्मि ने एनसीसी कैडेट्स को संबोधित किया तथा उन्हें एनसीसी में लगन व मेहनत के साथ ट्रेनिंग करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर उनके साथ सूबेदार मेजर लालचंद मौजूद रहे। महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉक्टर चंद्रशेखर ने पुष्प कुछ देकर उनका अभिनंदन किया। महाविद्यालय की एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट सपना ने उनको महाविद्यालय में एनसीसी की सभी व्यवस्थाओं से अवगत कराया।
|